Sun. Nov 17th, 2024

चमोली के दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों को मिले 32 नए डॉक्टर

लंबे समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे चमोली जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को नए डॉक्टर मिल गए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य निदेशालय को 39 डॉक्टरों की डिमांड भेजी थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को 32 डॉक्टर मिले हैं। अब ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अपने गांवों में ही प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाएंगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसपी कुड़ियाल ने बताया कि उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में पांच, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलना, घांघरिया, कुराड़, उर्गम, माइथान, जैन बिष्ट, देवाल, नारायणबगड़, नंदानगर और गौचर में एक-एक डॉक्टर भेजे गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में तीन डॉक्टर भेजे गए हैं। अब यहां चिकित्सकों की संख्या 11 हो गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदप्रयाग, हापला, रौता, चमोली, पीपलकोटी, स्यूण बैमरु, मंडल और देवलकोट में एक-एक डॉक्टर भेजे गए हैं। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भी दो नए चिकित्सकों की तैनाती की गई है। सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल ने बताया कि बदरीनाथ धाम में दो और हेमकुंड साहिब के मुख्य यात्रा पड़ाव घांघरिया में भी दो चिकित्सक तैनात कर दिए गए हैं। इससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *