चैनेजिंग कप में रुड़की के खिलाड़ियों का दबदबा
बिजनौर में आयोजित चैलेंजिंग कप में रुड़की के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण 12 रजत और 6 कांस्य पदक जीतने के साथ ऑल ओवर चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा जमाया।
बिजनौर में 10 से 12 जून तक ताइक्वांडो चैलेंजिंग कप का आयोजन किया गया था। इसमें देशभर से 200 टीमों ने प्रतिभाग किया। रुड़की से 45 खिलाड़ियों के दल ने इस चैंपियनशिप में भी प्रतिभाग किया। हरिद्वार जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद याकूब ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 37 बालक-बालिकाओं ने 20 स्वर्ण, 12 रजत व 6 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं और कीर्तिमान स्थापित किया है।
इसके साथ ही ओवरऑल ट्रॉफी पर भी कब्जा किया है। मोहम्मद याकूब ने बताया कि रुड़की के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। टीम में रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज, बीएसएम डिग्री कॉलेज, आरसीई डिग्री कॉलेज, आरजेई डिग्री कॉलेज के अलावा जिले के कई स्कूलों के बच्चे प्रतियोगिता में शामिल रहे।