बाड़ाहाट पालिका बोर्ड की बजट बैठक फिर रद
उत्तरकाशी : नगर पालिका बाड़ाहाट बोर्ड की बजट बैठक सोमवार को भी नहीं हो पाई। पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल नाराज चल रहे सभासदों को मनाने में सफल नहीं हो पाए, जिसके कारण सोमवार को प्रस्तावित बैठक में भी कोरम पूरा नहीं हो पा रहा था। पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल के निर्देश पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी कैलाश सेमवाल ने बैठक के निरस्त किए जाने की सूचना जारी की। साथ ही 14 जून को बोर्ड की बजट बैठक की सूचना जारी की।
नगर पालिका बाड़ाहाट में 11 वार्ड हैं। इन वार्डों में छह वार्डों के सभासद पालिकाध्यक्ष और पालिका प्रशासन की मानमानी से खासा परेशान हैं। खासकर उत्तरकाशी शहर के बीच तांबाखाणी कूड़े को लेकर सभासदों में आक्रोश है। इसके अलावा नगर पालिका के वार्डों में निर्माण कार्य की महत्ता और गुणवत्ता को लेकर सभासदों ने शिकायत की। लेकिन, पालिका की ओर से सभासदों की शिकायतों का निस्तारण न किए जाने से सभासद क्षुब्ध हैं। 10 जून को पालिका बोर्ड की बजट बैठक का सभासदों ने बहिष्कार किया, जिसके कारण कोरम पूरा नहीं हो पाया था। सोमवार को भी सूचना के बाद सभासदों ने बैठक में आने से इनकार किया। कुछ सदस्यों ने खुलकर विरोध न करते हुए अपने निजी कार्यों को प्राथमिकता दी तथा अपने घरों में रहे, जिसके कारण बैठक रद करनी पड़ी। वहीं नाराज चल रहे सभासदों ने कहा कि उनका विरोध तब तक जारी रहेगा। जब तक तांबाखाणी सुरंग के पास कूड़े की समस्या का समाधान नहीं होता है। साथ ही सभी वार्डों में समान रूप से विकास नहीं किया जाता