उत्तराखंड की पहली आईटी अकादमी का 5 करोड़ की पहली किस्त देगी सरकार
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी में प्रस्तावित प्रदेश की पहली सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अकादमी अब अस्तित्व में आ पाएगी। मंगलवार को बजट में प्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा कर दी है। आईटी अकादमी स्थापित होने से प्रदेश के युवा तकनीक के क्षेत्र में विशेष शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। साथ ही आईटी सेक्टर का विस्तार हो पाएगा। इससे यहां के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो पाएंगे।
तकनीक के विस्तार से तमाम क्षेत्रों में नई संभावनाएं सृजित हो गई हैं। जन सुविधाओं के हिसाब से नए आविष्कार सामने आ रहे हैं। तकनीकी युग में प्रदेश के युवाओं को आईटी के क्षेत्र में दक्ष बनाने के लिए आईटी अकादमी स्थापित करने की योजना थी। 8 दिसम्बर 2016 को तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री और हल्द्वानी विधायक डॉ. इंदिरा हृदयेश ने यूओयू परिसर में इसका शिलान्यास किया था। लेकिन योजना परवान नहीं चढ़ पाई। लेकिन 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूओयू में आयोजित कार्यक्रम में आईटी अकादमी की घोषणा की थी। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते नवंबर माह में अकादमी की योजना को पूरा करने का वादा किया था। वहीं नई सरकार के पहले बजट में 5 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा कर धामी सरकार ने योजना को पंख लगा दिए हैं।