सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में रुद्रप्रयाग और चंपावत ने जीता मैच
रुद्रपुर। जिले में शुरू हुई सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता रुद्रपुर जोन का पहला मैच एमिनिटी मदनलाल क्रिकेट एकेडमी के खेल मैदान में पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया। इसमें रुद्रप्रयाग की टीम ने 28.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया।
सोमवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की ओर से आयोजित मैच में पिथौरागढ़ की टीम 42.3 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें नीरज कुमार ने 33, जीवन ने 25 और आयुष ने 24 रनों का योगदान दिया।
रुद्रप्रयाग की ओर से अरविंद पवार ने शानदार पांच विकेट व दीप राज ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुद्रप्रयाग की टीम ने 28.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। इसमें अभिषेक रतूड़ी ने 16, शैलेंद्र ने 57, अमन बिष्ट ने 42 रनों का योगदान दिया।
पिथौरागढ़ की तरफ से आयुष लोहनी, चंदन मेहता ने एक-एक विकेट लिए। रुद्रप्रयाग ने पिथौरागढ़ को सात विकेट से हराकर अपने ग्रुप में चार अंक प्राप्त किए। वहीं एमिनिटी पब्लिक स्कूल के क्रिकेट मैदान में दूसरा मैच चंपावत और उत्तरकाशी के मध्य खेला गया। चंपावत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों के खेल में आठ विकेट खोकर 254 रन बनाए। इसमें गोविंद जिंदल ने 45, हर्ष राणा ने 30 , सोनू अधिकारी ने 29, सिद्धार्थ गुप्ता ने 33 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तरकाशी की टीम 34.3 ओवरों में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। वहां जिला सचिव नूर आलम, सुनील चौहान, अतुल, पारुल, कोषाध्यक्ष राहुल पवार, बलवंत सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा आदि थे।