Fri. Nov 15th, 2024

क्रोएशिया से हारा मौजूदा चैंपियन फ्रांस, नेशंस लीग प्रतियोगिता का टाइटल गंवाया

पेरिस,  मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने क्रोएशिया से 0-1 से हारने के बाद नेशंस लीग प्रतियोगिता का अपना खिताब गंवा दिया और अब उस पर दूसरी श्रेणी की लीग में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है।

इस बीच उनके ग्रुप में शीर्ष पर चल रहे डेनमार्क ने आस्ट्रिया को 2-0 से हराकर अंतिम चार में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूत किया। डेनमार्क के नौ अंक हैं जो दूसरे स्थान की टीम क्रोएशिया से दो अंक अधिक हैं। केवल ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम ही आगे बढ़ेगी। आस्ट्रिया चार अंक लेकर ग्रुप में तीसरे स्थान पर है, जबकि फ्रांस लगातार चार मैचों में जीत नहीं मिलने के कारण दो अंक के साथ अंतिम स्थान पर है। आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम निचली श्रेणी की लीग में खिसक जाती है।

क्रोएशिया की तरफ से पांचवें मिनट में ही मिडफील्डर लुका मोडरिक ने पेनाल्टी को गोल में बदला जो अंत में जाकर निर्णायक साबित हुआ। क्रोएशिया अब 22 सितंबर को डेनमार्क की मेजबानी करेगा, जिससे ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का फैसला होगा।

आस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

अल रेयान, एपी। आस्ट्रेलिया ने अंतरमहाद्वीपीय प्लेआफ में पेरू को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर लगातार पांचवीं बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया।

दोनों टीमें अहमद बिन अली स्टेडियम में खेले गए मैच के नियमित और अतिरिक्त समय में गोल करने में नाकाम रही जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। अतिरिक्त समय के अंतिम क्षणों में कप्तान मैट रयान की जगह मैदान पर भेजे गए गोलकीपर एंड्रयू रेडमायने आखिर में आस्ट्रेलिया के लिए स्टार साबित हुए। उन्होंने एलेक्स वलेरा की आखिरी पेनाल्टी को बचाकर टीम को जीत दिलाई। आस्ट्रेलिया विश्व कप के अपने पहले मैच में 22 नवंबर को मौजूदा चैंपियन फ्रांस से भिड़ेगा। ग्रुप-डी में इन दोनों के अलावा ट्यूनीशिया और डेनमार्क शामिल हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *