पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी ब्लड फ्रेंड्स की ओर से मंगलवार को सहारनपुर रोड स्थित एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सोसाइटी ने जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं, गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर दीपक बाली ने शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था के संस्थापक सुमित गर्ग ने बताया कि 2016 से अब तक 10 हजार 252 लोगों ने ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए सोसाइटी से संपर्क किया। अब तक 9752 लोगों को रक्तदाताओं के माध्यम से ब्लड उपलब्ध करवाया गया है। मुख्य अतिथि कैलाश गहतोड़ी ने संस्था के कार्य की सराहना की। उन्होंने गैर सरकारी संगठन युवती, नीतू लोहिया फाउंडेशन, ब्लड वॉलन्टियर, हेल्प टुगेदर सोसाइटी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान संजय सिंगला, विपिन गोयल, शक्ति भटनागर, आरएस डागर, डॉ रंजीत, राजीव मेहता, डॉ मुकुल, मेघामाला, अनामिका जिंदल, आरिफ खान, किरण उल्फत आदि मौजूद थे।