सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें विद्यार्थी: एआरटीओ
हल्द्वानी। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी कैंपस के पत्रकारिता विभाग ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया। एआरटीओ प्रशासन विमल पांडे ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की नसीहत दी। एआरटीओ ने मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के नियमों एवं सड़क सुरक्षा के अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के सेवन और नशे में गाड़ी चलाने से होने वाले नुकसान से भी रूबरू कराया। विमल पांडे ने छात्रों को सड़क कानूनों में हुए नए संशोधनों के बारे में बताया। उन्होंने कहा की सीट बेल्ट और हेलमेट के सही इस्तेमाल से 70 फीसदी तक दुर्घटनाएं रोक सकते हैं। कैंपस के निदेशक डॉ. मनीष बिष्ट ने एआरटीओ विमल पांडे का स्वागत किया।