Fri. Nov 15th, 2024

क्या आज आवेश की जगह उमरान या अर्शदीप को मिल सकता है मौका? आकाश चोपड़ा ने दिया यह जवाब

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अब तक भारतीय टीम  ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. तीनों मैचों में भारतीय टीम ने एक जैसी टीम उतारी है. हालांकि आज (17 जून) होने वाले चौथे टी20 में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आवेश खान  की जगह उमरान मलिक या अर्शदीप ( को मौका मिल सकता है. ऐसा इसलिये हैं क्योंकि इस सीरीज के तीनों मुकाबलों में आवेश खान को एक भी विकेट हाथ नहीं लगा है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस पॉइंट पर अपनी राय रखी है.

आकाश चोपड़ा कहते हैं, ‘आवेश खान को अब तक सीरीज में एक भी विकेट नहीं मिला है तो यहां बदलाव किया जा सकता है. यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि उनकी जगह उमरान या अर्शदीप में से किसे मौका मिलेगा. वैसे टीम इंडिया यह बदलाव नहीं भी करती है तो भी कोई समस्या नहीं है.’

भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में आवेश खान एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्हें कोई विकेट नहीं मिला है. उन्होंने 3 मैचों में 11 ओवर किये हैं और 7.90 की इकोनॉमी रेट से 87 रन लुटाए. आवेश खान की तुलना में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल 6-6 विकेट चटका चुके हैं. वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल के हिस्से 4 और अक्षर पटेल के हिस्से 2 विकेट आए हैं.

उमरान और अर्शदीप को है डेब्यू का इंतजार
IPL 2022 में अगर किसी गेंदबाज की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है तो वह उमरान मलिक हैं. उनकी स्पीड ने सबका ध्यान खींचा था. वह लगातार 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. इसके साथ ही वह बीच के ओवरों में विकेट निकालने में भी खासे सफल रहे हैं. IPL 2022 में वह चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उधर, अर्शदीप ने IPL के इस पूरे सीजन में डेथ ओवर्स में लाजवाब गेंदबाजी की थी. डेथ ओवरों में उनकी गेंदों पर रन बनाना बेहद मुश्किल रहा है. फिलहाल ये दोनों गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *