गोपाल बने उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के जिलाध्यक्ष
लोहाघाट (चंपावत)। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की चंपावत इकाई के अधिवेशन में अभियंताओं की समस्याओं के समाधान की मांग की गई। महासंघ की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया। सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गए। इनमें गोपाल राम कालाकोटी जिलाध्यक्ष, मनोज कुमार ओली सचिव, सुधीर कुमार शाखाध्यक्ष लोहाघाट, विशाल उप्रेती शाखा सचिव, राम नवीश राणा चंपावत के शाखाध्यक्ष बने।
एनेक्सी भवन में आयोजित अधिवेशन में अभियंताओं ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर किसी भी हालत में समझौता नहीं किया जाएगा। सभी निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप कराए जाएंगे। महासंघ के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुरेश डंगवाल, मंडल सचिव एलएम वर्मा की देखरेख में आयोजित अधिवेशन में अभियंताओं ने 10, 16, 26 वर्ष की सेवा के आधार पर एसीपी का लाभ दिलाने की मांग की। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती के लिए जीजान से जुटने की बात कही। नवीन चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में प्रबुद्ध शर्मा ने संचालन किया। इस मौके पर राजेंद्र गिरि, पीसी नरियाल, विनोद भंडारी, पंकज उप्रेती, हरीश जोशी, हरीश कुंवर, ज्योति कठायत, एमसी पांडेय, ललिता बिष्ट, विमल भट्ट, हेम पुनेठा, पंकज नेगी आदि रहे।