पौड़ी के घिंडवाड़ा में एसबीआई ने खोली शाखा
भारतीय स्टेट बैंक ने कोट ब्लाक के घिड़वाड़ा में अपनी नई शाखा खोल दी। बैंक के शीर्ष अफसरों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और खाता धारकों की मौजूदगी में इस बैंक शाखा का शुभारंभ किया। जिले के दूरस्थ क्षेत्र में लोगों को अब बैंक सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। पौड़ी एसबीआई के मुख्य प्रबंधक शशीपाल के मुताबिक यहां बैंक खुल जाने के बाद पेंशनर से लेकर अन्य सभी बैंक सुविधाएं अब आसानी से लोगों को मिल सकेगी। इससे पहले लोगों को बैंक संबधी कामकाज के लिए जिला मुख्यालय पौड़ी 32 किलोमीटर की दूरी तय करके आना पड़ता था। या फिर सबधारखाल जाना पड़ता था। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख पूर्णिमा नेगी, आरएम एसबीआई कमलेश सिंह राणा, मुख्य प्रबंधक सुधांशु नेगी सहित जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, महासचिव वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, सुभाष देशवाल व उपेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।