बीएफसी ने बागनाथ रॉयल्स को आठ गोल से हराया

बागेश्वर। नुमाइशखेत मैदान में युवा स्पोर्ट्स सोसायटी की ओर से आयोजित नाइन-ए-साइड फुटबाल प्रतियोगिता जारी है। बृहस्पतिवार को बीएफसी और बागनाथ रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। एकतरफा हुए मुकाबले में बीएफसी की टीम ने 8-0 से बागनाथ रॉयल्स को पराजित किया। टीम की ओर से छह गोल दागने वाले सूरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
फुटबाल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसओजी प्रभारी कुंदन रौतेला ने किया। मैच में शुरुआत से ही बीएफसी के खिलाड़ी छाए रहे और लगातार गोल करते रहे। विपक्षी टीम बागनाथ रॉयल्स के खिलाड़ी स्कोर के दबाव में दिखे और गोल करने के मौके नहीं बना सके। मैच के निर्णायक शिवम साह, दीपक गढ़िया, अभय मेहता रहे। इस मौके पर धीरेंद्र परिहार, दीपक गढ़िया, रोहित दानू मौजूद थे।