Sat. Nov 16th, 2024

24 से 27 जून तक ऋण शिविर आयोजित होंगे

जिला उद्योग केन्द्र ने 24 से 27 जून तक विकासखंड स्तर पर विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित स्वरोजगार जागरूकता व ऋण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। महाप्रबन्धक जिला उघोग केन्द्र महेश प्रकाश ने जानकारी देते हुये बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जनपद में विभाग की संचालित की जा रही विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं, जिनमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजार योजना अति सूक्ष्म(नैनो) एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के सफल संचालन को विकास खण्ड स्तर पर स्वरोजगार जागरूकता शिविर के आयोजन के लिए विकास खण्डवार रोस्टर तैयार किया गया है। रोस्टर के अनुसार 24 जून को विकासखण्ड थौलधार (कण्डीसौड़) के सभागार कक्ष में, 25 जून को विकासखण्ड चम्बा के अन्तर्गत हाईफीड रानीचौरी और 27 जून को विकासखण्ड भिलंगना के सीएफसी भवन घनसाली में स्वरोजगार जागरूकता व ऋण शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *