श्रीलंका ने लगातार दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराया, 30 साल बाद सीरीज जीतने का मौका
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे श्रीलंका ने छह विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ लंकाई टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, लेकिन इसके बाद श्रीलंका ने शानदार वापसी की और कंगारू टीम को लगातार दो मैचों में मात दी है। अब बाकी बचे दो मैचों में कोई एक मैच जीतकर श्रीलंका वनडे सीरीज अपने नाम कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो श्रीलंका की टीम 30 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से कोई वनडे सीरीज जीतेगी। इससे पहले 1992 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को किसी वनडे सीरीज में हराया था।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में श्रीलंका ने 48.3 ओवरों में 292 रन बना लिए और छह विकेट से मैच अपने नाम किया। श्रीलंका के लिश शतकीय पारी खेलने वाले पथुम निशांका प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।