साहित्यकार व कवियों का हुआ सम्मान
पुरोला के राजकीय इंटर कालेज में रविवार को अखिल भारतीय लोक साहित्य मंच का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। वार्षिक अधिवेशन में रवांई, जौनसार, बावर के साहित्यिक क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक लोक साहित्यकारों व कवियों ने शिरकत की। सम्मान समारोह कार्यक्रम के बाद लोक कविताओं के माध्यम से साहित्यकारों ने अपनी संस्कृति को संरक्षित करने की अपील की।
इस मौके पर दिनेश रावत की रंवाल्टी कविता संग्रह का न होन्दू व जौनसारी एल्बम हॉऊ व माईये का भी लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर उल्लेखनीय कार्य करने के लिए साहित्यकार महावीर रवांल्टा व गीतकार नंदलाल भारती, श्याम सिंह चौहान व लोक भाषा के लिए पत्रकार नीरज उत्तराखंडी को लोक साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महावीर रावत, गीतकार श्याम सिंह चौहान, सीता राम चौहान, गोपाल कैंतुरा, जगदीश गुंसाई, जयेन्द्र रावत थे।