सीकर में लगातार तीन दिन से बारिश:तेज हवा चलने से मौसम सुहावना, गर्मी से मिली राहत
सीकर में लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी बारिश का दौर जारी है। जिले में सुबह से बादल छाए रहे। 9 बजे के बाद कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हुई। मौसम विशेषज्ञों की माने तो 2 दिन तेज हवा के के साथ बारिश होने की संभावना है।
सीकर शहर में इससे पहले 2 दिन तक 45 एमएम बारिश हुई। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर अब तक 16 एमएम बारिश दर्ज की गई है। कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ कैलाश वर्मा ने बताया कि जिले में प्री-मानसून का यह दौर 2 दिनों तक जारी रहेगा। वर्मा ने बताया कि केंद्र पर सुबह का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया था। वर्मा ने बताया कि जिले में मानसून का असर जुलाई के शुरूआत सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।