ईको फ्रेंडली श्रेणी में साहिया अस्पताल को राज्य में प्रथम पुरस्कार मिला
कायाकल्प योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत 2021-22 में उत्तराखंड राज्य में ईको फ्रेंडली श्रेणी में सीएचसी सहिया को मिला प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। पुरुस्कार स्वरूप अस्पताल को छह लाख रुपये की ईनामी राशि मिलेगी। सीएचसी सहिया प्रथम स्थान पर रहने पर अस्पतालों के चिकित्सकों में खुशी की लहर है।
केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे कायाकल्प योजना के अंतर्गत इससे पूर्व गत वर्ष में भी सीएचसी सहिया प्रथम स्थान पर रहा था। इसके तहत 15 लाख रुपये की इनामी राशि सीएचसी सहिया को मिले थे। इस बार भी साहिया अस्पताल साफ सफाई से लेकर स्वच्छता को देखते हुए ईको फ्रेंडली में अस्पताल प्रथम स्थान पर रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया के प्रभारी डॉक्टर विक्रम तोमर का कहना है कि कायाकल्प के तहत प्रदेश की राज्य स्तरीय कमेटी के निरीक्षण के उपरांत सहिया सीएचसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डॉ. तोमर ने बताया कि साफ सफाई प्रदत्त सेवाओं की गुणवत्ता और दस्तावेज के रखरखाव और स्टाफ की समीक्षा के आधार पर ये वरीयता दी जाती है। साहिया अस्पताल में हर सुविधा धीरे धीरे बढ़ती जा रही हैं। कहा कि आने वाले समय में सीएचसी साहिया को एक आदर्श अस्पताल के साथ साथ सभी आधुनिक संसाधनों व सुविधाओं से जोड़ा जायेगा। जिससे अस्पताल में हर तरह के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधायें दी जा सकें। जिससे मरीजों के क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।