कोटाबाग में पैराग्लाइडिंग पायलट प्रशिक्षण शुरू
नैनीताल कोटाबाग एडवेंचर एंड पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की ओर से निशुल्क पैराग्लाइडिंग पायलट प्रशिक्षण शुरू हुआ। पूर्व में युवा प्रशिक्षण के लिए हिमाचल जाते थे। साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले तीन वर्षों से स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
एसोसिएशन के सचिव राहुल रावत ने बताया कि निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 50 से अधिक आवेदन आए थे। संस्था के पास सीमित संसाधन होने से केवल 15 युवक-युवतियों का पायलट प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है। प्रशिक्षण अवधि दो सप्ताह की है।
उन्होंने बताया कि संस्था में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से अधिकृत प्रशिक्षक धीरेंद्र ठाकुर, विष्णु शर्मा, सावन बिष्ट, परवीन प्रशिक्षण दे रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। प्रशिक्षण के दौरान संस्था अध्यक्ष ममता ढौडियाल, देवी दत्त ढौडियाल, कुंदन बिष्ट, जय मेहता आदि मौजूद रहे।