Fri. Nov 15th, 2024

जायजा:प्रशासनिक अधिकारियों ने खेल मैदान और मॉडल तालाब का जायजा लिया

टोंक जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान ने मेहंदवास समेत भरनी, दाखिया व डारडाहिंद गांव में पहुंचकर खेल मैदान, मॉडल तालाब व अन्य जानकारी ली। बीडीओ रामावतार यादव ने बताया कि सीईओ देशलदान ने भरनी में खेल मैदान, सार्वजनिक तालाब के सौन्दर्यकरण व रपटा निर्माण का कार्य देखा। मेहंदवास में मालियो की झोपडिया में खेल मैदान, दाखिया में मॉडल तालाब, अरनियानील में खेल मैदान समेत डारडाहिंद व बरोनी आदि गांवों में भी खेल मैदान व अन्य कार्यों का निरीक्षण किया।

सीईओ ने इस मौके पर बीडीओ टोंक को उक्त कार्य 30 जून तक पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। सहायक अभिंयता एमएल गोरा भी इस मौके पर मौजूद रहे। बीडीओ यादव ने बताया कि कलेक्टर व सीईआे के आदेशानुसार जिले में मॉडल खेल मैदान तथा मॉडल तालाबों का निर्माण नवाचार के तहत किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *