ब्लू टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में ब्लैक को हराया
बागेश्वर। नुमाइशखेत मैदान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान बालिका टीमों के बीच प्रोत्साहन मुकाबला खेला गया। मैच के नतीजे का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट से निकाला गया। ब्लू टीम ने ब्लैक को 5-3 पराजित कर मैच अपने नाम किया। मनीषा गढ़िया मेहता को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया।
बालिका प्रोत्साहन मैच का शुभारंभ डीएम विनीत कुमार ने किया। मैच के दौरान दोनों टीमों की ओर से गोल करने के कई प्रयास किए गए लेकिन किसी टीम को सफलता नहीं मिली। अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रहीं, जिसके बाद पेनाल्टी शूट आउट से मैच का परिणाम निकाला गया। निर्णायक पवन साह, दलीप मेहरा, महेंद्र रावल और विवेका साह रहे। वहां पर विशिष्ट अतिथि एसडीएम हरगिरी, चिकित्साधिकारी एजल पटेल, डीएसओ सीएल वर्मा, ईओ सतीश कुमार, धीरेंद्र परिहार, दीपक गढ़िया आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हुए सम्मानित
बागेश्वर। मैच के समापन पर युवा स्पोर्ट्स सोसायटी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रोहित दानू, जिले की पहली राष्ट्रीय महिला फुटबालर मनीषा गढ़िया मेहता और उत्तराखंड रणजी टीम के सदस्य दीपक धपोला को सम्मानित किया।