रुड़की में तहसील दिवस में पहुंचे डीएम, 40 शिकायतें सुनी
तहसील दिवस में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जनता की समस्याएं सुनी। नगर निगम क्षेत्र में जलभराव, राशन कार्ड ना बनने की शिकायतें आई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को तुरंत मामले का समाधान करने को कहा।
करीब 40 शिकायत अब तक तहसील दिवस में दर्ज की जा चुकी है। पार्षदों ने भी डीएम से मिलकर बताया की बोर्ड में जो प्रस्ताव पास हुए हैं, उनके टेंडर जारी नहीं हो रहे है। डीएम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को समस्या के समाधान को कहा। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह, एसपी देहात परमेंद्र डोभाल, सीएमएस संजय कंसल आदि मौजूद रहे।