खाद्य विभाग की टीम के आने की सूचना से बंद हुई दुकानें करौली11 घंटे पहले
करौली शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सोमवार को मासलपुर बाजार में खाद्य निरीक्षक के आने की सूचना पर मिठाई और किराने की दुकानें बंद हो गई। इस दौरान खाद्य निरीक्षक द्वारा दो दुकानों से सैंपल लेने की कार्यवाही की है। खाद्य निरीक्षक जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सोमवार को मासलपुर में उनके द्वारा खाद्य वस्तुओं की शुद्धता जांचने के लिए सैंपल लेने की कार्यवाही के लिए अभियान शुरू किया गया।उनके द्वारा दो दुकानों से सैंपल लेने की कार्यवाही भी की गई है लेकिन उनके आने की सूचना पर अन्य दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर चले गए।
खाद्य निरीक्षक ने बताया कि उन्होंने मासलपुर बाजार के दुकानदारों से आग्रह किया है कि ग्रामीणों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेची जाए। इसके अलावा सभी दुकानदार बिल का सामान रखें। इस अवसर पर दुकानों के लाइसेंस बनवाने के लिए कहा है। खाद्य निरीक्षक ने बताया कि अभियान को जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ सहायक कर्मचारी गोविंद माली भी मौजूद रहे