चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने निरीक्षण किया
हल्द्वानी। चिकित्सा-शिक्षा निदेशक आशीष श्रीवास्तव ने मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इससे पहले चिकित्सा-शिक्षा निदेशक ने प्राचार्य समेत अन्य फैकल्टी के साथ वार्ता कर समस्याओं व अन्य विषयों पर चर्चा की।
उन्होंने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से रेफर होने वाले मरीजों का रिकार्ड व मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा है जिससे मरीज या परिजन से बातकर किन परिस्थितियों में मरीज को रेफर किया गया है, उसका पता किया जा सके। कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा अधीक्षक पद पर पूर्णकालिक चिकित्सक तैनात किया जाएगा। प्रभारी प्राचार्य और प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक की व्यवस्था को बदला जाएगा।
इस दौरान इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अतुल सक्सेना ने चिकित्सा अधीक्षक और फैकल्टी बनाए जाने संबंधी मांग को रखा। कोरोना के समय भर्ती किए गए 75 नर्सिंग स्टाफ के प्रतिनिधि मंडल ने दो महीने से वेतन न मिलने की समस्या बताई। उपनल कर्मियों ने हड़ताल के दौरान काटे गए वेतन को दिलाने की मांग रखी। इस दौरान प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी, डॉ. चंद्र प्रकाश, डॉ. आरजी नौटियाल, डॉ. कैलास पांडे आदि मौजूद थे।