नगर पालिका अध्यक्ष ने किया नाला निर्माण का निरीक्षण
बरसात से पहले शहर की जल निकासी व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए इन दिनों पालिका प्रशासन और खुद पालिकाध्यक्ष नालों की साफ सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं। मानसून से पूर्व सभी नालों के सुधारीकरण और सफाई का काम करने पूरा करने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिए गए।
सोमवार को पालिकाध्यक्ष शांति जुवांठा ने वार्ड 11 में अस्पताल रोड समेत सभी आवासीय बस्तियों में जल निकासी को लेकर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर साल बरसात में अस्पताल रोड पर जल भराव की समस्या पैदा हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए एक माह पूर्व से नाले की मरम्मत और सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। बताया कि पूरे नाले का सुधारीकरण किया गया है। इसके साथ ही सफाई करवाई गई। मरम्मत का शेष कार्य बरसात से पहले पूरा कराने के निर्देश अवर अभियंता को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बारसात में शहर के बाशिंदों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान अवर अभियंता गुलाब सिंह पंवार, नवनीत गुप्ता, संजय, विनोद डिमरी आदि मौजूद रहे।