Tue. Nov 19th, 2024

रोजगार परक कार्यों पर रखें फोकस : सीडीओ

भीमताल (नैनीताल)। सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला योजना की समीक्षा बैठक की। सीडीओ ने बताया कि बहुत जल्द डीपीसी होनी है। इसमें जिला योजना को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। सीडीओ ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से डीपीसी बैठक से पहले जिला योजना के प्रस्ताव तैयार कर लेने को कहा।
सीडीओ ने कहा कि इस बार जिला योजना में रोजगार परक कार्यों पर अधिक ध्यान दिया जाए। ताकि ग्रामीणों को गांव में रहकर ही स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आजीविका को मजबूत किया जा सके। सीडीओ ने कहा कि अर्थव्यवस्था की प्राथमिकता क्षेत्र से जुड़े हुए कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन विभाग और पर्यटन विभाग मुख्य रूप से ऐसी कार्ययोजना तैयार करें जिससे लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द प्लान तैयार करने को कहा। सीडीओ ने कहा कि जिला योजना के तहत जिले को 51 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। इसमें से प्रथम किस्त के तौर पर 17 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी जिला योजना को लेकर गंभीरता से काम करें। डीएसटीओ डॉ. मुकेश सिंह नेगी ने बताया कि सीडीओ ने सभी अधिकारियों को डीपीसी बैठक से पहले जिला योजना के प्लान तैयार करने को कहा है। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *