हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में इस बार नई शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओं का प्रवेश होगा। कुमाऊं विवि ने नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन ने भी प्रवेश के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
एमबीपीजी कॉलेज प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की पहली पंसद रहता है। हर वर्ष यहां सीटों से अधिक विद्यार्थी प्रवेश के लिए आते हैं। पिछले वर्ष कॉलेज में कई विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिलने से खूब बवाल मचा था। इस बार नई शिक्षा नीति के तहत प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। प्रवेश प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कॉलेज प्रशासन ने मंथन शुरू कर दिया है।
प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तैयारी की जा रही है। हालांकि कुमाऊं विवि से प्रवेश शुरू कराने को लेकर कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ। इस बार नई शिक्षा नीति के तहत प्रवेश होने हैं। निर्देश प्राप्त होते ही कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया चालू होगी।