दीक्षांत इंटरनेशनल में शतरंज महाकुंभ शुरू
हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल आरटीओ रोड में दो दिवसीय शतरंज महाकुंभ बुधवार से शुरू हो गया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विद्यालयों से 100 से अधिक बच्चे प्रतिभाग कर रहें हैं।
प्रतियोगिता के राउंड एक के बालिका वर्ग में शेराली पटनायक ने तनिषा को, मनस्वी पांडे ने आसमा को हराया। बालक वर्ग में भार्गव सती, हिमांश आनंद से जीते। शुभ सिंह सैनी ने ईक्षित शर्मा को हराया। राउंड दो के बालिका वर्ग में शेराली पटनायक ने कृतिका कथई को, लक्षिता चौधरी ने भूमि कुंजवाल को हराया। बालक वर्ग में दिव्यांश क्वात्रा ने गौरांग और भार्गव सती ने हार्दिक पांडे को मात दी। राउंड तीन के बालक वर्ग में भव्य अरोड़ा ने भार्गव सती और वैभव पांडे ने दर्शील को हराया। राउंड चार के बालक वर्ग में हर्षदीप सिंह ने तेजस जोशी एवं प्रत्यूष फुलारा ने अतिक्ष सिंह जीना को मात दी। बालिका वर्ग के दो राउंड में शेराली पटनायक, लक्षिता चौधरी, मनस्वी पांडे, कशिश बिष्ट ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए दो-दो प्वाइंट पाए।
बालक वर्ग में आज चार राउंड खेले गए। इसमें हर्षदीप सिंह ने चार प्वाइंट, वैभव पांडे ने 3.5 प्वाइंट, प्रत्यूष फुलारा ने चार प्वाइंट, अंश झा 3.5, भव्य अरोड़ा 3.5, ध्रुव पाठक 3.5, काव्य परिहार 3.5, भार्गव सती 3, शुभ सिंह सैनी 3 और रितेश बिष्ट ने 3 प्वाइंट के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी हरबंश सिंह ने किया। आयोजक समिति के अध्यक्ष समित टिक्कू ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में महासचिव उत्तराखंड शतरंज संघ संजीव चौधरी, कोषाध्यक्ष डॉ. सीमा सिंह, जिला सचिव ईश्वर तिवारी, जिला शतरंज सचिव राकेश गुप्ता, रमेश शर्मा, अनिल जोशी, मुकेश पाल, अमित शर्मा आदि रहे।