कुलपति ने किया विवि परिसर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर शीघ्र ही अपने स्वरूप में आ जाएगा। इसके लिए कुलपति ने निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी एजेंसी को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
विवि परिसर में निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी ने कार्यदायी एजेंसी केंद्रीय लोनिवि के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने केंद्रीय लोनिवि के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पानी की निकासी, वर्षा जल के सद्पयोग, सुरक्षा, पार्किंग आदि पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। कुलपति ने छात्रों व अध्यापकों की समस्याएं सुनकर उनके त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक के बाद कुलपति ने योग दिवस पर आयोजित योग स्पर्धा के विजेता अध्यापकों और छात्रों को प्रमाणपत्र भेंट किए।
कार्यक्रम के अंत में हिंदी प्राध्यापक डा. वीरेंद्र ने कुलपति को गढ़वाली भाषा पर लिखी अपनी दो पुस्तकें भेंट की। इस मौके पर निदेशक प्रो. एम चंद्रशेखर, डा. सच्चिदानंद स्नेही, डा. शैलेंद्र प्रसाद उनियाल, डा. अरविंद सिंह गौर, डा. गौतम कुमार चौधरी, डा. अवधेश बिजल्वाण, नवीन डोबरियाल, डा. सुरेश शर्मा आदि मौजूद थे।