Fri. Nov 15th, 2024

भारतीय महिला टीम ने पहले टी-20 में श्रीलंका को 34 रन से हराया, जेमिमा बनी प्लेयर ऑफ द मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को पहले टी-20 मैच में 34 रन से हराकर बृहस्पतिवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त ले ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (31) और प्लेयर ऑफ द मैच जैमिमा रोड्रिग्रेज (36*) की उपयोगी पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए।

इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ स्पिनर राधा यादव (2/22) ने शानदार गेंदबाजी करके बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया और 5 विकेट पर 104 रन ही बना सकीं। भारत की ओर से दीप्ति, पूजा और शेफाली ने 1-1 विकेट चटकाए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 17 रन पर ही भारत के दो विकेट गिर गए। स्मृति मंधाना (1) और मेघना (0) सस्ते में पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (22) ने शेफाली का अच्छा साथ दिया और टीम को 50 का आंकड़ा पार कराया। दोनों के आउट होने के बाद जैमिमा ने रिचा (11) और पूजा (14) के साथ छोटो-छोटी महत्वपूर्ण साझेदारी करके टीम का स्कोर 138 रन तक पहुंचा।

जैमिमा ने 27 गेंद में तीन चौके और एक छक्का लगाया। 139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को शुरुआत से ही दबाव में रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाती रहीं। 54 रन तक आते-आते श्रीलंकाई टीम अपने 4 विकेट खो चुकी थीं। कविशा दिलहारी की 47 रन की नाबाद पारी की बदौलत टीम जैसे-तैसे 100 रन का आंकड़ा पार कर सकी। अब दूसरा टी-20 मैच 25 जून को दांबुला में ही खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *