वित्तीय स्वीकृतियां जारी:नवसृजित पंचायतों के लिए भवन निर्माण की वित्तीय स्वीकृतियां जारी
टोंक जिले में वर्ष 2019 में स्वीकृत 6 नव सृजित ग्राम पंचायतों के लिए भवन निर्माण की वित्तीय स्वीकृतियां जारी हो चुकी है। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिप्रा जैन ने बताया कि पंचायत समिति मालपुरा की नवसृजित ग्राम पंचायत बृज लाल नगर के लिए 49.95 लाख, बागड़ी के लिए 44.84 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
इसी तरह पंचायत समिति उनियारा की ग्राम पंचायत श्योराजपुरा के लिए 49.95, उखलाना के लिए 49.96, रिजोदा के लिए 49.95 एवं पंचायत समिति देवली की ग्राम पंचायत देवीखेड़ा के लिए 43.75 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि बृजलाल नगर में कार्य प्रगतिरत है। साथ ही ग्राम पंचायत बागड़ी, श्योराजपुरा, उखलाना, रिजोदा व देवीखेड़ा में लिंटल लेवल तक कार्य हो चुका है। उल्लेखनीय है कि जिले में पहले 230 ग्राम पंचायतें थी। उसके ग्राम पंचायत चुनाव 2020 से पूर्व जिले में 6 ग्राम पंचायतें बढ़ाई गई। लेकिन वहां पर अब तक भवन नहीं होने से सभी कार्य में परेशानी आ रही है। भवन के अभाव में पंचायत कार्यालय आंगनबाड़ी, आदि में संचालित हो रहे हैं।