निर्देश:जोनल मैनेजर ने हिंडौन में बसों का संचालन बढ़ाने के निर्देश दिए
हिन्डौन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम भरतपुर के जोनल मैनेजर ललित शर्मा ने गुरुवार को हिंडौन रोडवेज आगार का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने यात्री सुविधाओं को देखते हुए बसों का संचालन बढ़ाए जाने के लिए आगार प्रबंधक को निर्देशित किया। हिंडौन रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक गजानंद जांगिड़ ने बताया कि जोनल मैनेजर शर्मा ने कार्यशाला, कार्यालय, रोडवेज बस स्टैंड, आगार की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान वाहनों का समय पर संचालन करते हुए फेरा बढ़ाए जाने के लिए निर्देशित किया।कार्यशाला प्रभारी भाई राम गुर्जर को बसों का रखरखाव व मरम्मत कार्य पर विशेष जोर देने को कहा। जिससे निर्धारित किलोमीटर तय कर निगम की आय अर्जित की जा सके। बसों में तकनीकी खराबी को शीघ्र दुरुस्त कराने एवं बसों के किलोमीटर निरस्त नहीं होने पर ध्यान देने की बात कही। आगार प्रबंधक गजानंद जांगिड़ से रोडवेज निगम की आय का ब्यौरा लिया। जिसमें आगार प्रबंधक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय प्रबंधन द्वारा 222 लाख रुपए की आय का लक्ष्य दिया था।