प्रशासन गांवों के संग अभियान, अतिक्रमण नहीं करने के लिए किया पाबंद
हिंडौन प्रशासन गांवों के संग अभियान का आखिरी फॉलोअप कैम्प श्रीमहावीरजी में आयोजित किया गया। कैम्प के दौरान अनूप सिंह शिविर प्रभारी ( उपखण्ड अधिकारी) हिण्डौन के समक्ष कई वर्षों से लम्बित ग्राम गांवडी में रास्ते की भूमि पर किये गये अतिक्रमण की शिकायत प्रस्तुत की गई।
उपखंड अधिकारी ने दिए निर्देश
उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लिया और मौके पर ही संबंधित पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी को पाबंद कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुक्रम में पटवारी प्रमोद मीना और ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र ने ग्राम गांवडी पहुंचकर रास्ते की भूमि से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
शिविर के दौरान अनूप सिंह उपखण्ड अधिकारी हिंडौन के निर्देश पर जाटव बस्ती, आजाद नगर गांवडी में आबादी और खातेदारी की भूमि के मध्य सार्वजनिक इन्टरलॉकिंग रास्ते पर लगे गेट को हटाने के लिए मय पुलिस जाप्ता पटवारी प्रमोद मीना एवं ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र द्वारा मौके पर पहुंचकर रास्ते की भूमि से गेट को हटाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। साथ ही अतिक्रमियों को भविष्य में अतिक्रमण नही करने हेतु पाबंद किया गया।