वेंकटेश अय्यर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- सही नंबर पर पर्याप्त मौके नहीं मिले
भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 26 जून को डबलिन (Dublin) में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, डब्ल्यूवी रमन का मानना है कि यह सीरीज वेंकटेश अय्यर ) समेत युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका है.
‘वेंकटेश अय्यर को सही नंबर पर पर्याप्त मौके नहीं मिले’
डब्ल्यूवी रमन का मानना है कि भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में जरूर मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस भारतीय ऑलराउंडर को पिछले कुछ समय में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका जरूर मिला, लेकिन सही नंबर पर पर्याप्त मौके नहीं मिले. वेंकटेश अय्यर को ओपनर के तौर पर आजमाया जा सकता है. दरअसल, अब तक वेंकटेश अय्यर को मिडिल ऑर्डर या फिर 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है.
‘ओपनर के तौर पर वेंकटेश अय्यर को आजमाना चाहिए
डब्ल्यूवी रमन ने कहा कि वेंकटेश अय्यर को ज्यादातर मौकों पर लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कई मौकों पर प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर लगातार अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में उस नंबर पर वेंकटेश अय्यर को आजमाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारत के लिए अच्छी बात है कि हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.