राजस्थान रॉयल्स के कोच ने बताया डेरिल मिचेल की सफलता का राज, इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं लगातार तीन शतक
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेरिल मिचेल इस वक्त जबरदस्त लय में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वह इन तीनों मैचों में शतक भी जड़ चुके हैं. क्रिकेट की दुनिया में उनकी इस कंसिसटेंसी की खूब तारीफ हो रही है. उनकी तारीफ करने वालों की लिस्ट में पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज और वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमारा संगाकारा भी शामिल हो चुके हैं. संगाकारा ने डेरिल मिचेल के दमदार प्रदर्शन के लिये उनकी कुछ आदतों को श्रेय दिया है.
बातचीत में संगाकारा ने बताया, ‘वह हर टीम मीटिंग में अपना आईपैड लेकर चलते थे. वह नोट्स बनाते थे और सवाल भी पूछते थे. वह दिखावे के लिए सवाल नहीं पूछते थे बल्कि वह चीजों को समझने और जानने में बहुत ज्यादा शामिल होते थे. उन्होंने खुद को दो महीने से भी ज्यादा वक्त के लिये जिस तरीके से बॉयो-बबल में रखा और महज दो मैचों में मौका मिलने के बावजूद वह जिस शिद्दत से नेट्स पर कड़ी मेहनत करते थे, वह टॉप क्लास थी.’
डेरिल मिचेल IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स की स्कवाड का हिस्सा थे. उन्हें केवल दो मैचों में ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. लीग स्टेज के आखिरी में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से अलविदा लेकर न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे में शरीक होने का फैसला लिया था.
इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज
डेरिल मिचेल इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक 482 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 120 से ज्यादा का रहा है. वह इस सीरीज में तीन शतक और एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. वह लगातार तीन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास बात यह भी कि उन्होंने इस सीरीज में हर बार अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालते हुए शतक जड़ा. हालांकि उनके लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड यह सीरीज इंग्लैंड से गंवा चुका है.