समर कैंप के समापन पर बच्चों को बांटे प्रमाण पत्र
शेप एकेडमी की ओर से बच्चों के लिए विकासनगर में आयोजित समर कैंप का शुक्रवार को समापन हुआ। एक जून से शुरू हुए समर कैंप के समापन पर एकेडमी की ओर से सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इससे पूर्व 23 दिनों तक चले कैंप में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।
समापन समारोह में एकेडमी की प्रमुख शालिनी मित्तल ने बताया कि समर कैप में बच्चों के मानसिक विकास के लिए एबेकस, वैदिक गणित, रूबीक क्यूब और हैंड राइटिंग सुधारने से संबंधित गतिविधियां कराई गई। एबेकस के माध्यम से बच्चों के मानसिक स्तर को बढ़ाने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही कैंप में स्वीमिंग, सिंगिग, संगीत, लोक कला से संबंधित गतिविधियां भी संपन्न कराई गई। कैंप में सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। समापन पर सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान अर्नव जायसवाल, अक्षत कुमार, आरव अरोड़ा, अनिशा भारद्वाज, जिविष सिंघल, ध्रुव अग्रवाल, कृष्णा वर्मा, पूर्व गुप्ता आदि मौजूद रहे।