उत्तरकाशी के तीन छात्र-छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के दीक्षांत समारोह में पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के तीन, पीजी कॉलेज नई टिहरी के पांच व पीजी कॉलेज कार्णप्रयाग की एक छात्रा को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। दीक्षांत समारोह छह जुलाई को देहरादून में आयोजित होगा।
पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के एमए संस्कृत के छात्र दीपक भट्ट व राजवंती व एमएससी रसायन विज्ञान के छात्र शिवांशु प्रजापति ने अपने-अपने विषय में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डा. डीडी पैन्यूली, रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. डीपी पांडेय व प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ने छात्रों की उपलब्धि पर खुशी जताई है। उधर, नई टिहरी पीजली कॉलेज की प्राचार्य डा. रेनू नेगी ने बताया कि सत्र 2019-2020 की स्नातकोत्तर की गणित की छात्रा अंजलि, मानव विज्ञान विषय की मनीषा चौहान ने विश्वविद्यालय में उच्चत्तम अंक प्राप्त किए थे, जबकि सत्र 2020-2021 में गृह विज्ञान विषय में स्मिता, वनस्पति विज्ञान में मानसी नेगी और मानव विषय में मनीषा ने विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल किए हैं। कर्णप्रयाग पीजी कॉलेज की छात्रा प्रियंका असवाल ने एमए इतिहास में बहतर प्रदर्शन किया है।