Fri. Nov 22nd, 2024

खेलकुद में युवा बना सकते हैं अपना भविष्य: प्रीतम

पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता के विधायक प्रीतम सिंह ने ग्राम पंचायत पिंगवा में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत उनको मंच उपलब्ध कराने की है। युवा प्रतिस्पर्धात्मक खेलकूद प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक हिस्सा लेकर खेलकूद में अपना कैरियर बना सकते हैं।

ग्राम पंचायत पिंगुवा के डिर्माका स्टेडियम में तोमर क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रणसिंह तोमर, जगतसिंह तोमर, कुंदन सिंह तोमर मैमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सिक्स साइड क्रिकेट, फाइव साइड कबड्डी, तीन व्यक्ति व सिप डबल आयोजित किये जायेंगे। रविवार को फाइव साइड कबड्डी प्रतियोगिता में पिंगवाल 16 ने मटियाना 15, हाजा 16 ने टिमरा 15, गबेला 15 ने कांडोई भरम 13 व खंखोली हिमाचल ने गबेला 12 को पराजित किया। इस मौके पर प्रधान उजला तोमर, अध्यक्ष इंदरसिंह, धर्म सिंह तोमर, फतेसिंह व दयासिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *