तुलाराम फिर बने ग्राम्य विकास लेखा संघ के जिलाध्यक्ष
ग्राम्य विकास लेखा संघ का दो वर्षीय अधिवेशन रविवार को ब्लॉक सभागार बहादराबाद में आयोजित किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से चुनाव भी सम्पन्न हुए। अध्यक्ष तुलाराम और जिला मंत्री हरीश गर्ग को सर्वसम्मति दूसरी बार उन्ही पदों पर मनोनीत किया गया।
ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार और उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ऑडिटर मुकेश कुमार सैनी ने चुनाव सम्पन्न कराए। ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रांत महामंत्री इमरान अंसारी ने जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों के नामों की की घोषणा की और शपथ दिलवाई।
जिलाध्यक्ष तुलाराम ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र करने का प्रयास किया जाएगा। गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने, उच्च श्रेणी और अधिक चिकित्सालयों को शामिल किए जाने एवं पुरानी पेंशन योजना को राज्य में लागू कराए जाने को लेकर शासन में दबाव बनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एसीपी की पुरानी व्यवस्था का फिर से लागू करने की मांग को उठाया जाएगा। प्रांत महामंत्री इमरान अंसारी ने सतीश गौड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीषा चौधरी को उपाध्यक्ष, ऑडिटर का पद पर राजीव त्रिपाठी, संगठन मंत्री जगविकास कुड़ियान, कोषाध्यक्ष सौरभ कौशल, जय कुमार को प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी दी।