Fri. Nov 15th, 2024

रूबरू:प्रशिक्षण में सीखे ज्ञान काैशल से अब शिक्षकाें काे रूबरू कराकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के भागीदार बनें

दौसा अगले सप्ताह से ब्लाॅक स्तर पर शिक्षकाें काे ट्रेनिंग देने के सिलसिले में रेलवे स्टेशन स्कूल में छह दिवसीय जिला स्तरीय केआरपी प्रशिक्षण शिविर आयाेजित किया गया। समापन पर शनिवार काे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि केआरपी ने प्रशिक्षण में सीखे ज्ञान काैशल और नवीन विधाओ से अब ब्लाॅक स्तर पर लगने वाले शिविराें में शिक्षकाें काे बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान काैशल से रूबरू कराएं। उन्हाेंने कहा कि केआरपी प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार में अपनी भूमिका का बेहतर प्रदर्शन करें । शिविर में 60 केआरपी काे प्रशिक्षण दिया गया। सहायक परियाेजना समन्वयक रंगलाल मीणा ने प्रशिक्षण में संभागीयाें की उपस्थिति, भाेजन व बैठक व्यवस्था आदि गतिविधियाें के बारे में जानकारी दी और कहा कि ब्लाॅक स्तर पर भी शिक्षक प्रशिक्षण काे सफल बनाने के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी। समापन पर राज्य स्तरीय मुख्य संदर्भ व्यक्ति डाॅ. बी.एल. नापित, प्रशिक्षण प्रभारी राजेंद्र प्रसाद साेनी, एसआरजी कमलेश सिंह कसाना, शंकर लाल याेगी तथा संभागी कल्पना शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed