Fri. Nov 15th, 2024

कप्तानी डेब्यू में पांड्या ने रचा इतिहास, धोनी-कोहली-रोहित भी नहीं कर सके ऐसा

भारतीय टीम ने आयरलैंड (Ireland) को डबलिन (Dublin ) में टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हराया. भारत की जीत में दीपक हुड्डा का अहम योगदान रहा. उन्होंने शानदार पारी खेली. दीपक के साथ-साथ युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. इन दोनों गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया. यह मुकाबला बारिश की वजह से काफी देर तक शुरू नहीं हो सका. इस वजह से 12-12 ओवरों का मैच रखा गया. इस मैच में पहली बार भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इतिहास रच दिया.

ऐसा करने वाले पहले कप्तान
हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए. भुवनेश्वर, आवेश, चहल और हार्दिक ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ही ओवर में पॉल स्टर्लिंग का विकेट लिया. वह टी-20 क्रिकेट में कोई भी विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

8 खिलाड़ियों ने संभाली कमान
हार्दिक (Hardik Pandya) से पहले 8 खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की कमान संभाली है. इस दौरान कोई भी खिलाड़ी विकेट नहीं ले पाया है. ऐसे में हार्दिक टी20 में विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. हार्दिक (Hardik Pandya) ने 2 ओवर गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होंने 26 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.

भारत के टी20 कप्तान

  • वीरेंद्र सहवाग
  • एमएस धोनी
  • सुरेश रैना
  • अजिंक्य रहाणे
  • विराट कोहली
  • रोहित शर्मा
  • शिखर धवन
  • ऋषभ पंत
  • हार्दिक पांड्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *