कार्यकारिणी घोषित:राजकीय जिला अस्पताल नर्सेज समन्वय समिति की कार्यकारिणी घोषित
हिन्डौन शहर के राजकीय जिला अस्पताल नर्सेज समन्वय समिति की रविवार को कार्यकारिणी घोषित कर दी गई। नवीन कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारियों ने पीएमओ डॉ. नमोनारायण मीना से मिलकर चिकित्साकर्मियों की लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा राजस्थान जयपुर ने कोरोना के दौरान कार्यरत नर्सिंग कर्मचारियों सहित एएनएम और जीएनएम को प्रोत्साहन राशि 2500 रुपए स्वीकृत की गई थी,लेकिन आज तक कर्मचारियों को उनका भुगतान नहीं किया गया है। जिसका भुगतान शीघ्र करवाया जाए।
इसके अलावा नर्सिंग कर्मियों का बकाया डीए वृद्धि कर शेष नर्सिंग कर्मियों को अविलंब भुगतान दिया जाए। अस्पताल परिसर में नर्सिंग कर्मी व स्टाफ को पीने के पानी की समस्या को दूर करते हुए त्वरित अस्पताल परिसर में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से करवाई जाए। पीएमओ ने आश्वासन दिया कि चिकित्साकर्मियों की मांगों से सरकार को अवगत कराया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान कार्यकारिणी में शामिल किए गए रमेश चंद गुप्ता, कमलेश वशिष्ठ, हेमंत डागुर,उपेंद्र गुप्ता, मंजू लता शर्मा,फतेह सिंह बैंसला,बने सिंह, देवेंद्र मीणा,सूर्यकांत शर्मा,गजानंद मीणा, रवि कुमार,रीना चौधरी आदि शामिल रहे।