Fri. Nov 15th, 2024

जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों सहित पीईईओ के साथ कलेक्टर की बैठक

हिन्डौन सवाई माधोपुर शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों सहित पीईईओ के साथ कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय का नामांकन गत सत्र की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक करने के लिए बालक-बालिकाओं के चिन्हीकरण कर अनामांकित व ड्रॉप आउट को शत प्रतिशत प्रवेशित करें। स्थानीय व बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए प्रत्येक शिक्षक की वार्षिक योजना, विद्यार्थियों का जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में स्तर विभाजन कर बोर्ड कक्षाओं का पाठ्यक्रम अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला स्तर पर 4 प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर उनकी समीक्षा करें। सभी कर्मचारी विद्यालय समय में उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य कराएं। विद्यालय में अध्ययनरत पूर्व विद्यार्थियों, जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त की है, उन सभी को विद्यालय में आमंत्रित कर उनका परिचय सभी बालक बालिकाओं से कराएं तथा उनके छायाचित्र विद्यालय परिसर में अंकित कराएं, जिससे बालक बालिका प्रेरणा लेकर कार्य कर सकें। इसी प्रकार उन सभी से विद्यालय विकास के लिए आवश्यक आर्थिक सहयोग प्राप्त कर विद्यालय विकास में उनकी भूमिका सुनिश्चित कराएं। सभी विद्यार्थियों को पौधरोपण के लिए प्रेरित कर बालक बालिकाओं से पौधे लगाए जाएं तथा लगातार 3 से 4 वर्ष तक उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी देकर कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। सभी आईसीटी लैब को प्रभावी ढंग से शिक्षण प्रक्रिया में काम में लिया जाए तथा बालक बालिकाओं को ऑनलाइन शिक्षण में पारंगत करें। भामाशाह को सम्मानित करने के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। बालिकाओं के प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम में सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अपनी भूमिका निर्धारित कर निर्देशानुसार कार्य संपन्न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *