Fri. Nov 22nd, 2024

सौर ऊर्जा से पर्यावरण को नहीं पहुंचता नुकसान: पंकज

यूजेवीएनएल ने यमुना घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में सौर ऊर्जा संयत्र को लेकर विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ हितधारक परामर्श बैठक आयोजित की। यमुना घाटी में सौर ऊर्जा के प्लांटों का सफलता को लेकर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सौर ऊर्जा से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है।

सामुदायिक भवन ढालीपुर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्लांट के सीनियर मैनेजर पंकज कुमार ने सौर ऊर्जा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन की जानकारी देते हुए पंकज कुमार ने कहा कि सौर ऊर्जा में जीवाश्म आधारित ईधन का प्रयोग नहीं किया जाता है। कहा कि सौर ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल होती है। ग्लोबल कार्बोन के उद्देश्य बताते हुए सौर ऊर्जा की उपयुक्तता की जानकारी दी। कहा कि कोयला संयत्र से उत्पादित कार्बोन उत्सर्जन और सौर ऊर्जा संयत्र से उत्पादित कार्बोन उत्सर्जन में पच्चीस गुना का अंतर है। कहा कि सौर ऊर्जा पच्चीस गुना कम कार्बोन उत्सर्जन करता है। इसमें किसी प्रकार का प्रदूषण नहींहोता है। कहा कि हरित क्रांति में सौर ऊर्जा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मौके पर प्रधान रेखा देवी, याकूब हसन, मो. इकबाल, यूजेवीएनएल के कनिष्ठ अभियंता प्रीति सिंह व प्रियंका गोयल शामिल रहे। रविकांत व पोचमपद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *