591 विद्यार्थियों ने जीप एंट्रेंस एग्जाम दिया
एमआईटी ढालवाला में जीप एंट्रेंस एग्जाम 2022 का आयोजन हुआ। यहां 591 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जबकि 147 छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
रविवार को ढालवाला स्थित मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में जीप एंट्रेंस एग्जाम 2022 का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने बताया कि पहली बार संस्थान को उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा जीप एंट्रेंस एग्जाम 2022 का केंद्र बनाया गया। संस्थान में तीन शिफ्टों में परीक्षा हुई। प्रथम शिफ्ट में 380 छात्र उपस्थित रहे। जबकि 98 छात्र अनुपस्थित रहे। द्वितीय शिफ्ट में 17 उपस्थित और सात छात्र अनुपस्थित और तृतीय शिफ्ट में 194 उपस्थित और 42 छात्र अनुपस्थित रहे। यहां कुल 591 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
परीक्षा व्यवस्था में संस्थान के फैकल्टी मेंबर अजय तोमर, डॉ. वीके शर्मा, आलोक मिश्रा, आशुतोष पूरी, शकुंतला विश्वकर्मा, राजीव कपूर गिरी, डॉ. एसके सिंह, प्रदीप पोखरियाल, कामेश यादव, अंशु यादव, सुधीर रावत, डॉ. कमलेश भट्ट आदि का सहयोग रहा।