Fri. Nov 15th, 2024

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुने जाने के हकदार हैं उमरान मलिक, पूर्व कप्तान ने किया ऐसा दावा

आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में उमरान मलिक को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिल गया है. आईपीएल के बाद से ही दिग्गज खिलाड़ी उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर को लगता है कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के हकदार हैं.

भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे विशेषज्ञ गेंदबाजों की मौजूदगी के बावजूद वेंगसरकर ने कहा कि मलिक को टी20 विश्व कप में मौका देना चाहिए. वेंगसरकर का मानना है कि उमरान मलिक पहले ही आईपीएल के दौरान अपनी तेज गेंदबाजी से खुद को साबित कर चुके हैं और अब टीम प्रबंधन को उन्हें अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने का मौका देना चाहिए.

मलिक को घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पहली बार कॉल-अप सौंपा गया था, लेकिन तेज गेंदबाज को मौका नहीं मिला. हालांकि, मलिक फिलहाल हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं जो आयरलैंड में दो टी20 मैच खेलने के लिए पहुंची हुई है.

मलिक के पास है स्पीड

वेंगसरकर 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों के साथ लॉर्डस में उनकी जीत की 39वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक पैनल चर्चा के दौरान मौजूद थे. चर्चा में उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मलिक टी20 विश्वकप में भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उमरान के पास गेंदबाजी की तेज गति है.”

रोजर बिन्नी ने भी जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल करने के लिए उमरान मलिक का समर्थन किया. उमरान मलिक के लिए हालांकि वर्ल्ड कप के लिए टीम में सिलेक्ट होने का सफर आसान नहीं रहने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *