इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले बोले राहुल द्रविड़- अब गलती करने का समय नहीं
भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है. हालांकि इस मुकाबले से पहले इंडिया को इंग्लैंड में लीसेस्टशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका मिला. इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि टीम ने प्रैक्टिस मैच के जरिए अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर लिया है. इसके साथ ही द्रविड़ ने खिलाड़ियों को हिदायत दी है कि अब गलती करने का समय नहीं बचा है.
प्रैक्टिस मैच से पहले भारतीय बल्लेबाजों का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ था. प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया ने बैटिंग पर ही फोकस किया और खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का ज्यादा से ज्यादा मौका मुहैया करवाया. राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम खुश हैं प्रैक्टिस मैच से जो हम हासिल करना चाहते थे वो हमने पा लिया है.
द्रविड़ ने कहा कि अब टीम के पास गलती करने का कोई मौका नहीं बचा है. टीम इंडिया के कोच ने कहा, ”आपके पास सिर्फ एक मैच है. जब ऐसा होता है तो आपके पास ज्यादा समय नहीं रहता. आपको बेहद कम समय के अंदर मैदान पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन करना होता है.”
2-1 से आगे है टीम इंडिया
द्रविड़ ने आगे कहा, ”मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी मैदान पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन करने. अब आपके पास गलती करने का वक्त नहीं बचा है. लेकिन हमारे लिए पिछला हफ्ता रहा और हमें काफी कुछ पता चला. मैच के शुरुआती दो दिन बेहद मुश्किल रहने वाले हैं.”
बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. हालांकि अभी तय यह तय नहीं हो पाया है कि पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की अगुवाई करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा फिट हो पाएंगे या नहीं.