Fri. Nov 15th, 2024

टोंक के खिलाड़ियों ने जीते 5 मेडल:राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते

टोंक टोंक के 5 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर 5 मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इनकी जीत के साथ ही खेल प्रेमियों और अन्य खिलाड़ियों में खुशी का माहौल बन गया। खिलाड़ियों के सोमवार रात को टोंक पहुंचने पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।

द टाइगर मार्शल आट्‌र्स एंड फिटनेस एकेडमी टोंक के इन सभी खिलाड़ियों ने करोली जिले में हिंडोन सिटी महावीर जी में हुई 2nd जय कैला मां ओपन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ये मेडल जीते हैं। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का सोमवार को ही समापन हुआ है। इसमें 2 बच्चों ने सिल्वर मेडल और 3 ने ब्रॉन्ज मेडल जीते है।

एकेडमी संचालक कृष्ण मुरारी प्रजापत और मार्गदर्शक, संरक्षक रमेश चंद प्रजापत और सोना प्रजापति ने बताया कि एकेडमी के आदित्य रघुवंशी पुत्र राजेंद्र नायक और कौशल मीना पुत्र राजप्रसाद मीना ने सिल्वर मेडल जीते हैं। वहीं, अभिनव व्यास पुत्र पंकज व्यास, हर्षुल प्रकाश पुत्र जयन्ती प्रकाश नुवाल और अंकुश चौधरी पुत्र रामज्ञान चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इनकी जीत के साथ ही खेल प्रेमियों और अन्य खिलाडियों में खुशी का माहौल बन गया। सोमवार रात को टोंक पहुंचने पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

मार्शल आर्ट का मतलब युद्ध कला
एकेडमी निदेशक ने बताया कि मार्शल आर्ट का मतलब युद्ध की कला से है। वर्तमान में इसका उद्देश्य छात्र -छात्राओं को खेल के प्रति आकर्षित करने तथा किसी भी प्रकार के ख़तरे से स्वयं की रक्षा करना और दूसरों की रक्षा करने से है। साथ ही बताया गया कि वर्तमान में द टाइगर मार्शल आर्ट एण्ड फिटनेस अकेडमी के दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को निखारा जा रहा है। छात्रों को 3 से 4 घंटे का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे टोंक के छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *