Fri. Nov 15th, 2024

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का 3-0 से किया क्लीन स्वीप, दो खिलाड़ियों ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट को भी सात विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप कर दिया है। इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने पांच विकेट और दूसरा टेस्ट भी पंच विकेट से जीता था।

तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे। कीवी टीम की ओर से डेरिल मिशेल ने 109 रन की पारी खेली। इसके अलावा टॉम ब्लंडेल ने 55 रन बनाए। लाथम (0), विल यंग (20), कप्तान विलियम्सन (31), कॉनवे (26), हेनरी निकोल्स (19), माइकल ब्रेसवेल (13) कुछ खास नहीं कर सके।

आखिर में टिम साउदी ने जरूर 33 रन बनाए और न्यूजीलैंड को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच ने पांच विकेट झटके। वहीं, ब्रॉड ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा मैटी पॉट्स और जेमी ओवरटन को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 360 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 162 रन की पारी खेली। वहीं, जेमी ओवरटन ने 97 रन बनाए। पहली पारी में एक वक्त इंग्लैंड ने 55 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बेयरस्टो और ओवरटन ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी की।

ब्रॉड ने भी 42 रन की पारी खेली और इंग्लैंड को 360 रन तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने चार, साउदी ने तीन, वैगनर ने दो और ब्रेसवेल ने एक विकेट झटका। इंग्लैंड ने 31 रन की बढ़त हासिल की।

न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 326 रन का स्कोर बनाया। लाथम ने 76 रन, कप्तान विलियम्सन ने 48 रन, मिशेल ने 56 रन और ब्लंडेल ने 88 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इंग्लैंड के लिए लीच ने एकबार फिर पांच विकेट झटके। वहीं, मैटी पॉट्स को तीन विकेट, ओवरटन और रूट को एक-एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 296 रन का लक्ष्य रखा। इसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। एलेक्स लीस नौ रन और जैक क्राउली 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ओली पोप और जो रूट ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। आखिरी दिन यानी पांचवें दिन इंग्लैंड को 113 रन की जरूरत थी, जबकि उसके आठ विकेट बचे हुए थे।

पांचवें दिन ओली पोप 82 रन बनाकर आउट हुए। रूट 86 रन और बेयरस्टो 71 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर साउदी और ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट लिया। दोनों पारियों को मिलाकर टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के जैक लीच को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। वहीं, दो खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया।

वे दो खिलाड़ी हैं- इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल। रूट ने सीरीज में छह पारियों में 99 की औसत से 396 रन बनाए। वहीं, मिशेल ने छह पारियों में 107.60 की औसत से 538 रन बनाए। मिशेल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *