घोषणा:कलसाडा में खेल मंत्री अशोक चांदना ने खेला क्रिकेट, स्टेडियम बनवाने की घोषणा की
सूरौठ राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना ने गांव कलसाडा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत की। इस दौरान खेल मंत्री चांदना ने क्रिकेट खेली तथा बल्ले से शॉट लगाए। इस अवसर पर खेल मंत्री चांदना ने गांव कलसाडा में खेल स्टेडियम बनवाने की घोषणा की। खेल मंत्री चांदना ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति की वजह से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में जाने का मौका मिलेगा।
खेल मंत्री चांदना के अलावा वैर विधायक एवं राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री भजन लाल जाटव, राजस्थान खेल परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी ने भी क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत की। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रतियोगिता आयोजकों ने खेल मंत्री चांदना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जाटव एवं खेल परिषद के उपाध्यक्ष चौधरी का साफे एवं मालाएं पहनाकर भव्य अभिनंदन किया।इस अवसर पर जाट समाज चौरासी अध्यक्ष देवीसिंह कलसाडा , जाट समाज चौरासी के प्रवक्ता करतार सिंह चौधरी धंधावली सहित काफी लोगों ने खेल मंत्री एवं अन्य अतिथियों को विभिन्न जन समस्याओं के बारे में अवगत कराया तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर कलसाडा में खेल स्टेडियम का निर्माण करवाने की मांग की जिस पर खेल मंत्री ने जल्द ही गांव कलसाडा में खेल स्टेडियम बनवाने की घोषणा की। खेल मंत्री चांदना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जाटव एवं खेल परिषद के उपाध्यक्ष चौधरी ने गांव कलसाड़ा में आयोजित किए गए जिकड़ी गायक दंगल का भी विधिवत रूप से समापन किया।