Fri. Nov 22nd, 2024

जल्द संचालित होगी सीटी स्कैन मशीन

खटीमा। डीजी हेल्थ डॉ. शैलजा भट्ट ने उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन को संचालित करने के लिए स्टेबलाइजर की जरूरत है, जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है। जल्द ही शासन से बजट आवंटित कराकर सीटी स्कैन मशीन को संचालित कराया जाएगा।

रात करीब 8:30 बजे स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट अचानक उप जिला चिकित्सालय पहुंचीं। उन्होंने इमरजेंसी में तैनात सर्जन डॉ. प्रदीप चौधरी से वार्ता की और अस्पताल परिसर में इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन, प्रसव कक्ष, पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, डायलिसिस व औषधि वितरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया। डॉ. भट्ट ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी ली।

अस्पताल में सुरक्षा गार्ड न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी व्यवस्था भी की जाएगी। वहां सीएमओ डॉ. सुनीता रतूड़ी चुफाल, सीएमएस डॉ. सुषमा नेगी, डॉ. पीके ठाकुर, डॉ. केसी पंत, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. प्रशांत सिंह, फार्मासिस्ट नवल किशोर गोस्वामी, मंजू आर्या, रेखा चंद, रितू कौर, शीला, प्रियांशु राय, पूरन जोशी, मनोज शर्मा, पवन कुमार, मनोज राणा आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *